संडीला: मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया, साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई
सण्डीला तहसील के थानों सण्डीला, अतरौली,कासिमपुर,कछौना,बेनीगंज व बघोली थाना क्षेत्रों के बाजारों में बालिकाओं एवं महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों ने इस दौरान साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया और वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी।