केदारघाट स्थित करपात्री धाम में तीन दिवसीय श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ पूर्ण, 1008 महिलाएं हुईं शामिल
Sadar, Varanasi | Sep 30, 2025 वाराणसी। शारदीय नवरात्रि पर केदार घाट स्थित करपात्री धाम में स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में रविवार से शुरू श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का मंगलवार को समापन हुआ। इसमें 1008 माताओं द्वारा श्रद्धा के साथ माता ललिता त्रिपुरसुंदरी का पूजन कुमकुम द्वारा किया गया।