साईं खेड़ा: नर्मदा तट शोकलपूर में पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था, हजारों भक्तों ने मेले में आस्था की डुबकी लगाई
मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत नर्मदा तट शोकलपुर में आज नर्मदा तट पर बड़े मेले का आयोजन हुआ 10000 से ज्यादा संख्या में भक्तों ने भाग लिया भक्तों द्वारा आस्था की डुबकी लगाकर पंचकोशी यात्रा में भाग लिया गया थाना साईखेड़ा प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए जिससे भक्त आना-जाना कर पाए हमनेजानकारीली