बरहरा: मकुरजान में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Barhara, Purnia | Jul 13, 2024 बड़हरा थाना क्षेत्र के मकुरजान में हुए दो पक्षों के बीच आपसी जमीन विवाद मारपीट मामले में, बड़हरा थाना में एक पक्ष के ओर से आठ, दूसरे पक्ष के ओर से सात लोगो के खिलाप थाना में मामला दर्ज।