रफीगंज: कियाखाप में सड़क दुर्घटना में नाती की मौत के बाद नाना ने कराई प्राथमिकी, बस चालक पर लापरवाही का आरोप
रफीगंज के कियाखाप गांव में रविवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के खजुआतिया गांव निवासी पिंटू यादव के पुत्र यीशु कुमार का मौत हो गया था। इस मामले में कियाखाप के धर्मेंद्र यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराया। सोमवार रात्रि 11:00 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है