जमुई: जमुई में कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद करने की मांग, कक्षा 6 की छात्रा ने डीएम को लिखा भावुक पत्र, वीडियो हुआ वायरल
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन के साथ-साथ स्कूली बच्चों की परेशानी भी बढ़ा दी है। इसी को लेकर जमुई प्रखंड के खैरा स्थित कन्या मध्य विद्यालय की कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा राधिका यादव ने एक साहसिक और सराहनीय कदम उठाया है। राधिका ने 5 जनवरी को जमुई के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार को पत्र लिखकर अत्यधिक ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने की मांग की है।