आमला: जम्बाडा व बोरदेही के साप्ताहिक बाजार में ठेकेदार द्वारा मछली विक्रेताओं से गाली-गलौज, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Amla, Betul | Dec 2, 2025 आमला तहसील में 2 दिसम्बर कों 12 बजे करीब मछली विक्रता मछवारा समाज के द्वारा जम्बाडा व बोरदेही में मछली की दुकान लगा रहे हैं। बाजार ठेकेदार द्वारा मनमनी पैसे वसूल रहे और गाली गलौज कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर आमला एसडीएम कों ज्ञापन सौपा हैं.और कार्रवाई करने की मांग की हैं।