दातागंज: दातागंज विधानसभा में कार्यशाला का आयोजन, विधायक रहे उपस्थित
सोमवार शाम 5 बजे दातागंज विधानसभा में SIR अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह मौजूत रहे। विधानसभा दातागंज की मतदाता गहन पुनीरक्षण (SIR) अभियान की कार्यशाला के तृतीय दिवस में मंडल दातागंज नगर के प्रवासी बंधुओं की बैठक की गई। जिसमें विधायक सहित पार्टी के पदाधिकारियो के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।