दतिया नगर: दतिया के हरदौल मौहल्ला वार्ड क्रमांक 22 सालों से खुला पड़ा नाला, निर्माण न होने हो रहे हादसे प्रशासन बेखबर #jansamsya
दतिया नगर की वार्ड क्रमांक 22 हरदौल मोहल्ला में सालों से नाला निर्माण कर अधूरा पड़ा हुआ जिसके कारण हादसे होते हैं हाल ही में एक बच्चा भी नाले में गिरकर मर गया इसके बावजूद प्रशासन द्वारा नाला निर्माण नहीं कराया जा रहा है । नाला निर्माण न होने से उसमें आ रही बदबू से क्षेत्रलोग परेशान हैं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाला बनवाने की मांग की है.