शहर के भरहुत नगर में बच्चा चोर के संदेह से हड़कंप, संदिग्ध की तलाश में जुटे क्षेत्रीय युवक
रामेश्वरम मंदिर पार्क में बैठा था संदिग्ध। वहीं खेल रही एक ढाई से तीन साल की बच्ची को ताड़े हुए था। फिर कुरकुरे और गुड़िया देकर उसे अपने साथ ले जाने लगा। लेकिन समीप स्थित बच्ची का घर होने पर मां ने देख लिया। चिल्ला कर दौड़ी तो संदिग्ध युवक बच्ची को छोड़ कर भाग गया।स्थानीय युवा कर रहे संदिग्ध की तलाश में जुटे।