नोआमुंडी: पूर्व सांसद गीता कोड़ा जंगलों के सुदूर गांव पहुंचीं, पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया
पूर्व सांसद गीता कोड़ा जंगलों में स्थित सुदूर गांव पहुंचीं, पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली एवं बंधाया ढाढ़स नोआमुंडी प्रखंड के बाल जोड़ी गांव की हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक असहाय पिता डिंबा चंतोबा अपनी चार माह की नवजात शिशु को इलाज के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा लाया था, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई।