अनूपगढ़: स्थानीय लोगों ने एसडीएम ऑफिस से बसस्टैंड तक 1.40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क की गुणवत्ता की जांच की कार्रवाई
पीडब्ल्यूडी विभाग अनूपगढ़ एसडीएम ऑफिस से बस स्टैंड तक एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से डामर सड़क का निर्माण करवा रहा है। आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल व युवा नेता सुमित सुथार ने लोगों की शिकायत पर सड़क की गुणवत्ता की जांच करवाई। पीडब्ल्यूडी एईएन सुखप्रीत सिंह ने बताया कि सड़क का निर्माण जी शेड्यूल के अनुसार व गुणवत्तापूर्वक करवाया जा रहा है।