टांटोटी: कुख्यात डकैत धनसिंह उर्फ धनसा को सराना थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP ने मामले का खुलासा, हथियार भी जब्त किए
Tantoli, Ajmer | Nov 2, 2025 जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने रविवार को दोपहर बाद 3 बजे कुख्यात डकैत धनसिंह उर्फ धनसा को गिरफ्तार करने के मामले का खुलासा किया है,सराना थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर की थी फायरिंग,भिनाय के देवलिया कला में भी साथियों के साथ की थी फायरिंग,धन सिंह के अन्य गुर्गो की भी पुलिस तलाश कर रही है।आरोपी से कई हथियार भी जब्त किए।पूर्व में 53 मुकदमे है दर्ज।