हरिहरगंज: हरिहरगंज नगर पंचायत में सपा नेता कमलेश ने छठ व्रतियों के बीच आम की लकड़ियाँ वितरित कीं
छठ महापर्व को लेकर हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कई स्थानों पर समाजसेवी सह सपा नेता कमलेश कुमार यादव ने रविवार के दिन 11:00 बजे बेलौदर मोड,अररूआ खुर्द मोड,झंडा चौक, मेन बाजार हरिहरगंज में छठ व्रतियों के बीच आम की लकड़ी का निशुल्क वितरण किया। लकड़ी वितरण के मौके पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व हिंदू समाज का आस्था का महापर्व है।