रिको औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में हुई मारपीट एवं मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की घटना में गंगरार थाना पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 20 दिसंबर को 10 से 15 लोगों ने बाइक में तोड़फोड़ कर तीन लोगों के साथ मारपीट की थी।