बमोरी: झागर में स्काउट गाइड द्वितीय सोपान जांच शिविर संपन्न, स्काउट जीवन जीने की कला सिखाता है: श्रीवास्तव
Bamori, Guna | Oct 18, 2025 शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झागर में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान जांच शिविर लगाया गया| जिसका समापन समारोह प्रातः सर्व धर्म प्रार्थना सभा व विशाल कैंप फायर के साथ हुआ जिसमें सभी स्काउट गाइड ने सुंदर प्रस्तुतियां दी समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आशुतोष श्री वास्तव, शिविर प्रभारी नीतेश जैन सहायक प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा |