अंजड़: अंजड के पटाखा बाजार में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, पुलिस और नगर परिषद का अमला तैनात
Anjad, Barwani | Oct 20, 2025 अंजड़ में दीपावली के अवसर पर दशहरा मैदान में पटाखा बाजार सज गया है। प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद 28 दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा ली हैं और अच्छी बिक्री की उम्मीद जता रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात की गई हैं। दशहरा मैदान में लगे पटाखा बाजार में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा केइंतजाम किए हैं।