भूपालसागर: भूपालसागर के गांव निलोद में रास्ता विवाद बना रणभूमि, हथियारबंद गुंडों ने किया हमला, ग्रामीणों ने दो को पकड़ा
ग्रामीणों ने गुरुवार शाम 7 बजे बताया कि निलोद गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में पुराना झगड़ा सिविल न्यायालय में चल रहा था। इसी विवाद के बीच आज एक पक्ष ने कथित रूप से बाहरी हथियारबंद लोगों को बुलाकर हमला करवा दिया। करीब 10 से 15 हमलावरों ने शंकर जाट के घर पर धावा बोला। हमले से बचने के लिए शंकर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, मगर हमलावरों ने दरवाजा त