बावड़ी: भोपालगढ़ डीएसपी भूराराम खिलेरी की एपीओ आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Baori, Jodhpur | Oct 29, 2025 भोपालगढ़ के डीएसपी भूराराम खिलेरी को एपीओ किए जाने के आदेश पर राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। डीएसपी खिलेरी को हाल ही में डीजीपी राजस्थान की ओर से एपीओ किया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट द्वारा एपीओ आदेश पर रोक लगाए जाने की जानकारी मिलते ही भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।