धनाऊ: धनाऊ थाना क्षेत्र में शादी के 1 साल बाद महिला का शव पानी के टांके में मिला, हत्या का आरोप
बाड़मेर जिले के धनाऊ पुलिस थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया। जहां पर शादी के 1 साल बाद एक नव विवाहिता का पानी के टांके में शव मिला महिला के पीह पक्ष ने हत्या का अंदेशा जताया। धनाऊ पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है महिला की 1 साल पहले जालीला गांव में शादी हुई थी।