हाजीपुर के पासवान चौक, चकधनौती से चौरसिया चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण हाजीपुर विधायक ने बुधवार के दोपहर लगभग 2:00 बजे किया । हाजीपुर विधायक ने बताया इस सड़क निर्माण से जंदाहा रोड से गांधी सेतु की ओर जाने वाली सड़क को सुगम यातायात मिलेगी।