पटेढ़ी बेलसर: कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी चिंतावनपुर पहुंचे, महागठबंधन उम्मीदवार संजीव सिंह के लिए वोट मांगे
चिंतावनपुर पहुंचे कांग्रेस नेता ईमरान प्रतापगढ़ी , महागधबंधन उम्मीदवार संजीव सिंह के लिए मांगे वोट वैशाली विधानसभा क्षेत्र के चिंतावनपुर में मंगलवार की दोपहर लगभग 3 में कांग्रेस नेता ईमरान प्रतापगढ़ी पहुंच महागढ़बंध से कांग्रेस पाटी से विधायक पद के लिए उम्मीदवार के लिए लोगो से मांगा वोट ।