पातेपुर: सड़क एक, स्कीम दो: सुबह जिप सदस्य, तो रात में पातेपुर विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र का एक ऐसा सड़क जिसके निर्माण का श्रेय लेने के लिए जिला परिषद सदस्य एवं स्थानीय विधायक आमने सामने आ गए है। शनिवार को उसी सड़क का सुबह 11 बजे के करीब जिला परिषद सदस्य रीना चौधरी ने शिलान्यास किया तो देर शाम सात बजे के करीब अंधेरे में भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान भी उसी सड़क का शिलान्यास कर दिए। दोनों में राजनीतिक लाभ लेने की होड मची है।