महुआडांड़: सिंगबोंगा मैराथन दौड़ गुरुवार सुबह 11:00 बजे नेतरहाट से जतरा ताना भगत स्मारक, चिंगरी (बिशुनपुर) तक आयोजित की गई
सिंगबोंगा मैराथन दौड़ : नेतरहाट से जतरा ताना भगत स्मारक, चिंगरी (बिशुनपुर) तक किया गया गुरुवार की सुबह 11:00। आयोजित कार्यक्रम के दौरान लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि मैराथन दौड़ से युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक फायदा मिलेगा। वही मौके पर उपस्थित विकास भारतीय विशुनपुर के अध्यक्ष पदम श्री अशोक भगत ने कहा कि यह दौर झारखंड की चेतना है।