सिमडेगा। शनिवार को 12 बजे उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह ने कविता के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। कविता में निर्जन राह और कठोर पहाड़ों के बीच खड़े सूखे तरुवर को प्रतीक बनाकर पर्यावरण के संघर्ष, धैर्य और आशा को दर्शाया गया। रचना पर्यावरण बचाने की प्रेरणा देती है।