दिनारा: दिनारा में कोचिंग संचालक पर फायरिंग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Dinara, Rohtas | Nov 16, 2025 दिनारा में कोचिंग संचालक पर फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। मामले में कोचिंग संचालक हनुमान कुमार गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि उनसे प्रति माह बीस हजार रुपये की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।