नागौद: नागौद शहर के जर्जर पुल बल्ला धार को बनवाने के लिए नागौद व रैगाव के लोगों ने उठाई आवाज़
Nagod, Satna | Oct 19, 2025 नागौद व रैगाव विधान सभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार नाम से नेशनल हाइवे पंन्ना सतना मार्ग के मध्य पड़ने वाले बल्ला धार पुल को जाना जाता है। जो पुल जर्जर हो चुका है,यहां आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे है।बड़ी अनहोनी घटित होने से पहले नागौद व रैगाव क्षेत्र के लोग इस पुल को बनवाने की आवाज उठा रहे है।इस बीच जि.पं.सदस्य वरुण गूजर डिंकल ने कही खास बात।