मझोली: बगिया मोहल्ला में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, इंद्रना पुलिस चौकी ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया
इंद्राणा चौकी प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा ने रविवार शाम 4:00 बजे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग की शर्ट पहने बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर से इंद्रना की ओर काले रंग के बैग में शराब लेकर आ रहा है सूचना पर दबिश दी तो आरोपी निवेश राजपूत उर्फ नंदी दिखाई दिया जिसे जब गिरफ्तार कर तलाशी ली तो 93पाई अवैध शराब मिली।