सोनाहातु: मारचाडीह गांव में भटकता हुआ पहुंचा एक व्यक्ति
सोनाहातु प्रखंड के मारचाडीह गांव के मारचाडीह ताड़ में एक व्यक्ति भटकते हुए पहुंचा। ग्रामीणों के पूछने पर व्यक्ति ने अपना एड्रेस रांची खूंटी बताया । ग्रामीणों ने कहा अगर कोई इन्हें पहचानते हैं तो संपर्क करें। यह जानकारी आज गुरुवार को दोपहर 3 बजे दी गई।