फर्रुखाबाद: एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में करीब 8000 पैकेट की हुई आवक, आलू की आवक बढ़ने से भाव में आई गिरावट
फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में बुधवार को आलू की आवक में बढ़ोत्तरी होने से आलू के भाव में गिरावट देखने को मिली। जिससे किसानों और व्यापारियों के चेहरे बुझे नजर आए। आज ज्यादातर आलू की बिक्री ₹301 से ₹481 प्रति पैकेट के बीच बिक्री हुई। बढ़ी हुई आवक की वजह से सुबह से ही आलू के भाव में गिरावट का रुझान बना रहा ...