बांसवाड़ा: धाड़का गांव में अज्ञात कारणों से किशोर ने पिया जहर, हुई मौत; हंगामे के बाद शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया
धाड़का गांव में अज्ञात कारणों कि वजह से किशोर ने पिया जहर कोतवाली पुलिस के कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि अल्केश पुत्र लिकेश पटेल निवासी धाड़का जिसके बाद मंगलवार बुधवार मध्य रात्रि12:30बजे परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराएं शव घर पर ले जाने की बात को लेकर हंगामा कर दिया।मगर पुलिस ने परिजनों से समझाइश की जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।