हुज़ूर: क्यों लोग कहते हैं आंधी नहीं तूफान है शिवराज सिंह चौहान है
Huzur, Bhopal | Apr 13, 2024 कहते हैं बेटियां शक्ति हैं, बेटियां सशक्त हैं,बेटियां आधार हैं, बेटियां निर्णायक हैं। लेकिन ताज्जुब की बात है कि एक आम सी लड़की जो घर में चूल्हा चौका करती थी आज वो बड़े शहर में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर करती है। यहाँ इस मुकाम तक पहुंचना आसान थोड़ी है। नन्ही भांजियों की आंखों में पल रहे हज़ार सपनो को उड़ान देना आसान थोड़ी है। लाडली लक्ष्मी योजना , मेधावी छात्र योजना, लाडली बहना योजना जैसी तमाम योजनाओं को चलाना और उनका पालन पोषण करना आसान थोड़ी है।