बुरहानपुर: कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई, अपर कलेक्टर ने विभाग के अफसरों के साथ 45 शिकायतों का किया निराकरण
बुरहानपुर के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार सुबह 11 बजे शासन के आदेश पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, सपना अनुराग जैन, डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक सहित विभागीय अफसर शामिल हुए। जनसुनवाई के करीब में 45 शिकायतें पहुंची, जिसमें अपर कलेक्टर ने सभी उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने के बाद अफसरों को इसका जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।