विजयीपुर: सुआरहा चेक पोस्ट के पास पुलिस ने एक बाइक से 35 लीटर देशी शराब बरामद की, पुलिस जांच में जुटी
गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुआरहा चेक पोस्ट के पास से विजयीपुर थानां की पुलिस ने 35 लीटर देशी शराब के साथ बाइक बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने सोमबार को शाम 4:30 बजे बताया कि यह करवाई विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जाँच के दौरान की गई।और आगे की करवाई की जा रही है।