पेण्ड्रा रोड गौरेला: मुख्यमंत्रि कौशल विकास योजना के तहत मल्टीपरपज असेम्बली हाल में हुआ भव्य आयोजन
जिले के मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के सभी शासकीय और प्राइवेट v t p मिल कर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन असेम्बली हाल में किया गया जिसमें मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची नगर पालिका अध्यक्ष गौरेला मुकेश दुबे एवं पेंड्रा राकेश जलान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे यह आयोजन गुरुवार को आयोजित ।