तिगांव: फरीदाबाद जिले में रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने आज शहर के कई स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम में भागीदारी की और लोगों को असत्य पर सत्य की जीत के पर्व की बधाई दी। उन्होंने सेक्टर 37, सेक्टर 16 और प्राणायाम सोसाइटी में आयोजित दशहरा उत्सव में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें धर्म की अखंड ज्योत जलाने के लिए प्रेरित करता है।