लालगंज: हलिया पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में पीड़ित के खाते में वापस कराए ₹2,47,000, पुलिस के कार्यों की सराहना की गई
हलिया पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के खाते में ₹247000 वापस आते ही पीड़ित खुशी से झूम उठा। क्राइम पोर्टल पर शिकायत प्रार्थना पत्र देने वाले ऋषभ सिंह निवासी गढ़वा हलिया ने गुरुवार दोपहर बाद 2:00 बजे बताया कि ₹247000 का ऑनलाइन ठगी होना दर्ज कराया था। जिसके संबंध में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से प्रार्थना पत्र पर हलिया पुलिस ने रुपए वापस करवाया।