भवनाथपुर: झारखंड के पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर वीडियो पोस्ट कर राजनीतिक हमला
झारखंड के पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का खामियाजा अब झारखंड मुुख्यमंत्री को भुगतना पड़ेगा। शाही ने सवाल उठाते हुए कहा कि “कहाँ गया आपका खतियानी 1932 का नारा और सोच?” — जनता को सिर्फ झूठे वादों से बहकाया गया।