बीना: ग्राम हिरण छिपा के अंबेडकर भवन में रोजगार मार्गदर्शन शिविर आयोजित, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित
Bina, Sagar | Nov 9, 2025 रविवार को सामुदायिक अंबेडकर भवन ग्राम हिरण छिपा में दसवीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को रोजगार मार्गदर्शन शिविर में बताया कि विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन तथा निशुल्क 3 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही कैरियर संबंधी कई सुझाव विद्यार्थियों को दिए गए।इस दौरान दशरथ अहिरवार वीरेंद्र राजोरिया सुखलाल बाबू रोशन अहिरवार आदि मौजूद रहे।