“नवादा के गैरबा गांव में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग” बिहार के नवादा जिले के अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के गैरबा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मुखिया प्रमोद शाव एवं एक वार्ड सदस्य द्वारा उनसे अवैध रूप से रुपये वसूले गए। आरोपों के बावजूद आज भी गांव के कई असहाय और गरीब परिवार झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पात्र होने के बावजूद उन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि जरूरतमंद परिवारों को उनका हक मिल सके। #nawada #NawadaUpdate #raviprakash #biharnews #sonusinghjournalist #nawadanews @IPRDBihar @naxatraindia @narendramodi @jitanrmanjhi @districtadministrationnawada