भीनमाल: भीनमाल के घाचेड़ी सड़क मार्ग पर बस और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत
Bhinmal, Jalor | Oct 19, 2025 जालौर जिले के भीनमाल से घाचेड़ी जाने वाले सड़क मार्ग पर शनिवार देर रात को हादसा हो गया। थानाधिकारी ने रविवार सुबह 10:00 बजे बताया कि देर रात को बाइक व बस में भिड़ंत हुई जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई।