सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के धर्मपुर गांव में शनिवार को मतदाता सूची से 170 नाम काटे जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित मतदाताओं ने पर्ची बांटने पहुंचे बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करीब सात घंटे तक बंधक बनाए रखा। ग्रामीणों ने बीएलओ की गंभीर लापरवाही और साजिश के तहत नाम काटने का आरोप लगाया है।