बख्शी का तालाब: इटौंजा में धड़ल्ले से लकड़ी कटान जारी, जिम्मेदार मौन हैं
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में कटान की समस्या लगातार गहराती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कटान खुलेआम हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और पुलिस ध्यान नहीं दे रहे। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि मिलीभगत के चलते कटान माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।