नुआंव: बीएसपी नेता पिंटू यादव ने कहा, परासिया में शिलान्यास के 2 वर्ष बाद भी धरातल पर नहीं बनी सड़क
Nuaon, Kaimur | Oct 8, 2025 जानकारी के अनुसार बीएसपी नेता पिंटू यादव ने बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे कहा नुआंव प्रखंड क्षेत्र के परासिया में दो वर्ष पूर्व रोड का शिलान्यास किया गया था। धरातल पर सड़क आज तक नहीं है ।उन्होंने कहा विधायक को सांसद बना था इसलिए रोड का शिलान्यास हुआ। उन्होंने कहा लोग चुनाव के समय नारियल और फीता लेकर के शिलान्यास के लिए चल रहे हैं।