पीसांगन: पीसांगन में 2 दिन तक पानी की सप्लाई रहेगी बंद, सरवाड़ हॉस्पिटल के पास बीसलपुर की मुख्य पाइपलाइन फूटी
गुरुवार शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसांगन शहर वासियों को अगले दो दिन तक पानी की किला झेलनी पड़ेगी सरवर हॉस्पिटल के पास बीसलपुर की 1600 एमएम की बड़ी पाइपलाइन फूड जाने से जलपुर की पूरी तरह टॉप हो गई अचानक पाइपलाइन फटने से आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया और जलदाय विभाग के अधिकारी ने तुरंत पंपिंग बंद कर दी।