गडरारोड: कुम्हारों की ढाणी में पति ने धारदार हथियार से पत्नी का मर्डर किया, पुलिस ने पीछा कर हिरासत में लिया
कुम्हारों की ढाणी में पति ने धारदार हथियार से पत्नी का मर्डर कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कुम्हारों की ढाणी में पति ने पत्नी की तलवार से गला काट हत्या कर दी। मर्डर के बाद पति मोइम खान जोधपुर भागने की फिराक मे था लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मृतका रहमू के शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया।