बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के थाना बुढ़ाना, फुगाना, शाहपुर पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
बुढाना तहसील क्षेत्र के थाना बुढ़ाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित कमल नैन मोर्य पुत्र गंगासागर निवासी चरण दास गाजियाबाद ओर शाहपुर पुलिस ने अकरम पुत्र एहसान निवासी खालापार मुजफ्फरनगर को चोरी मे व थाना फुगाना पुलिस ने आठ लोगों को शांति भंग करने पर गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय मे पेश किया- वाजिद,सोनू,साकिब,इमरान,संदीप,गौरव,प्रिंस,परम पुत्र संजय निवासी खरड़