कांके: रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक घर में लगी अचानक आग, दमकल टीम ने पाया काबू
Kanke, Ranchi | Sep 25, 2025 रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एक घर में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद स्थानीय लोग और पड़ोसी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे। जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।