गोबिंदपुर राजनगर: धुरिपदा में जान जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण कर रहे नोनिहाल।नए आंगनबाड़ी केंद्र की हुई मांग,प्रशासन मौन।#janssamasy
राजनगर प्रखंड के धुरिपदा पंचायत अंतर्गत धुरिपदा गाँव में सोमवार को सैकड़ो ग्रामीण अर्ध निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र के समीप स्कूल भवन पर एकत्रित हुए, और जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नए आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की मांग की। बता दें कि गाँव मे एक आंगनबाड़ी केंद्र है,जो आज तक पूर्ण नही हुआ है,और आंगनबाड़ी केंद्र ना होने से केंद्र के समीप एक बंद पड़े स्कू