निघासन: रननगर गांव में बकरी के लालच में खूंखार तेंदुआ वन विभाग के पिंजड़े में हुआ कैद, उच्च अधिकारियों के निर्देश का इंतजार
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र के रननगर गांव में बीते कई दिनों से दहशत फैला रही खूंखार तेंदुए की दहाड़ आखिरकार थम गई। यह वही तेंदुआ है, जिसने बीते 9 अक्टूबर को 9 वर्षीय मासूम प्रीत कौर पर हमला कर उसकी जान ले ली थी, अब वन विभाग के पिंजरे में बकरी के लालच में फंसकर कैद हो गया।